निराश्रित पशुओं को पहनाई रेडियम की बेल्ट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक अनोखी पहल की है। इस पहल के तहत संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी सड़कों पर घूमने वाले निराश्रित पशुओं को रेडियम की बेल्ट पहना रहे हैं जिससे सड़क हादसों में कमी आए। ऐसा कई बार प्रकाश में आया है कि निराश्रित पशु रात के समय सड़कों पर खड़े होते हैं जो वह वाहन चालक को नजर नहीं आते जिसकी वजह से हादसा हो जाता है। हादसों पर विराम लगाने के उद्देश्य से संगठन ने यह जिम्मा संभाला है जो कि निराश्रित पशुओं को रेडियम की बेल्ट पहना रहा है जिससे रात के समय वाहन चालक को दूर से ही निराश्रित पशु नजर आ जाए। शनिवार की रात भी हापुड़ में अभियान चलाया गया। इस दौरान बजरंग दल सहसंयोजक ध्रुव कंसल, रजत कंसल, हर्ष कुमार, रिशु कुमार, निशांत वर्मा व कृष त्यागी आदि मौजूद रहे।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545