राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में देव सिंहवाल प्रथम

0
559









पिलखुआ,अशोक तोमर(ehapurnews.com ):कोरोना के कारणश्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर नन्हें बाल कलाकारों को डिजिटल विधि के माध्यम से टैलेंट मुकाबला में हिस्सा लेने का अवसर दिया गया ।संस्कार भारती इकाई के राजेंद्र सिंह ने बताया कि संस्कार भारती जन्माष्टमी के अवसर पर पिछले 30 वर्षों से नगर में जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन करती आ रही है लेकिन कोरोनावायरस के कारण बंदिशों के चलते इस वर्ष डिजिटल विधि के सहयोग से बाल कलाकारों को राधा कृष्ण के रूप में भाग लेने का अवसर दिया गया तथा बाल कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से टैलेंट मुकाबला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के संयोजक विशाल कौशिक ने बताया कि टैलेंट मुकाबला कार्यक्रम में सोनल वर्मा, मेघा सिंहवाल ,आंचल सहित अनेक महिलाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और अपने बच्चों को कृष्ण राधा के रूप में सजा कर टैलेंट मुकाबला में भाग लेने का अवसर दिया। संस्कार भारती पिलखुआ इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया की डिजिटल विधि से आयोजित कार्यक्रम के प्रतियोगी देव सिंह वाल को प्रथम ,कृष्णा को द्वितीय स्थान तथा नक्ष को तृतीय स्थान पर पुरस्कार देने की घोषणा की गयी। उनके पुरस्कार आगामी कार्यक्रम में वितरित किए जाएंगे ।कार्यक्रम में अनुराधा शर्मा ,निर्मल शर्मा ,प्रदीप सिंघल ,अमित मित्तल ,तरुण बंसल ,रामअवतार वर्मा ,विक्की सिंह ,महेंद्र सैनी आदि का सहयोग रहा।

Shree Rathnam (हापुड़) रेस्टोरेंट और Golden Tulip Banquet Hall अब सभी के लिए खुल चुके हैं। Dining के लिए Table बुक करने, Banquet Hall और FREE Home Delievery के लिए सम्पर्क करें: 8810177771,7982759169


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here