VIDEO: अटल गौरव पार्क की गुणवत्ता पर उठ रहे हैं सवाल

0
206






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद द्वारा विकास के नाम पर मूर्तियों, गेटों तथा पार्कों पर पैसा बहाया जा रहा है, उनमें से एक विकास कार्य अटल गौरव पार्क की चर्चा लोगों की जुबान है। पार्क की चार दीवारी व फुटपाथ निर्माण पर नगर पालिका ठेकेदार सुरेंद्र गोयल की मार्फत करीब 76 लाख रुपए खर्च कर रही है। नगर पालिका के निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच नहीं की है, परिषद ने पार्क में अवैध निर्माण पर भी कोई कार्रवाई नहीं की है।

अटल गौरव पार्क में स्थापित होने वाली अटल जी की प्रतिमा पर ई हापुड़ न्यूज अपने पाठकों को रु-ब-रू कराएगा। अटल जी की प्रतिमा व सौंदर्यीकरण के नाम पर 36 लाख रुपए नगर पालिका खर्च कर रही है । बताते है कि प्रतिमा के लिए बनाए जा रहे स्तम्भ की गुणवत्ता को नगर पालिका के किसी भी इंजीनियर ने नहीं परखा है, बल्कि पुराने मलवे से स्तम्भ को तैयार कराया गया है। इन भीषण गर्मी में कड़ी धूप से भी प्रतिमा का स्वरुप प्रभावित हो रहा है। प्रतिमा को निर्माण कार्य पूरा होने तक किसी कपड़े से ढक कर रखा जाना चाहिए।

नगर पालिका परिषद हापुड़ को पार्क का निर्माण शुरु करने से भूमि पर अवैध कब्जे से हटाना चाहिए था और पार्क स्थल पर बने भवनों पर निर्णय लेना चाहिए था।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here