हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में ऊर्जा निगम के बिलिंग सुपरवाइजर की रिश्वत मांगते हुए की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसके बाद उसकी सेवा को समाप्त कर दिया गया है। वहीं अन्य बिलिंग सुपरवाइजर के लिए पत्र भी लिखा गया। सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर इस सुपरवाइजर में इतनी हिम्मत आई कहां से जो खुलेआम रिश्वत मांग रहा है? मामले में लोगों का कहना है कि इस तरह बिलिंग सुपरवाइजर का रुपए मांगना कई सवाल खड़े करता है जो की रुपयों के बिना काम ही नहीं करता। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।