हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव गिरधरपुर तुमरेल में शनिवार को जंगलों में एक अजगर निकल आया जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। इस दौरान पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने झाड़ियों से अजगर को उतारा और उसका रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। उसके बाद सभी ने राहत के साथ ली।
मामला शनिवार का है जब गांव गिरधरपुर तुमरेल में लोगों की नजर झाड़ियां पर पड़ी जिस पर एक अजगर बैठा हुआ था। इसके बाद लोगों की चीख निकल गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस तथा वन विभाग के नीतीश और भारत मौके पर पहुंचे जिन्होंने अजगर को पकड़ लिया।