सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया

0
175









हापुड़, सीमन/सू.वि. (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में हर वर्ष की तरह सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। मंगलवार को मनाए गए झंडा दिवस में पूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी अनुज सिंह, अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायान और पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर को झंडा भेंट किया। डीएम और एडीएम ने झंडा दिवस पर सेनानिवृत्त कर्मियों और उनके परिवार के लिए इस कोष में अंशु दान किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि देश की सेना हमेशा देश की अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने के लिए लड़ती हैं। देश में शहीद हुए सैनिकों, उनके परिवारों और युद्ध में दिव्यांग सैनिकों की जिम्मेदारी हम सभी नागरिकों की है। इसलिए जनपद के सभी नागरिकों से डीएम ने अपील की कि इस कोष में अधिक से अधिक योगदान करें।
पुलिस अधीक्षक ने जनपद वासियों से अपील की कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर इस कोष में अधिक से अधिक अंशदान करें। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक सिंह द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया। इस दौरान पूर्व सैनिक मनवीर सिंह, केपी सिंह, चौधरी राजेश, बीडी शर्मा, श्री चंद शर्मा, गोपीचंद, ओमपाल सिंह, ऋषि पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here