घरों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

0
231
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



घरों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के एक हजार घरों को 30 करोड़ की लागत से शुद्ध पेयजल मिलेगा। जल निगम की अमृत 2.0 योजना के तहत 30 करोड़ रुपए से करीब 10,000 घरों को नई पाइपलाइन बिछाकर कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके साथ ही ओवर हैड टैंक और नलकूप का भी निर्माण कराया जाएगा। योजना के तहत मोहल्ले में पानी की आपूर्ति के लिए एक ओवर हैड टैंक, छह नलकूप, 40 किलोमीटर की नई पाइप लाइन बिछाकर कनेक्शन दिए जाएंगे।

इन क्षेत्रों को पहुंचेगा लाभ:

योजना में कलेक्टर गंज, आलोक कॉलोनी, बुलंदशहर रोड से आने पर बांयीं दिशा का क्षेत्र और फ्री गंज रोड, दिल्ली रोड व मेरठ रोड पर पड़ने वाले मोहल्लों को जोन-12 से लेकर 19 तक में शामिल किया गया है। इस क्षेत्र में राजीव विहार, सैनी नगर, रफीकनगर, मजीदपुरा, अपना घर कालोनी, त्रिलोकीपुरम, रामगढ़ी, शिवगढ़ी, अली नगर, ईदगाह रोड, शंभुपुरा, टीचर्स कालोनी, लज्जापुरी, चुमरी, हर्ष विहार, अर्जुन नगर, रघुवीर गंज।

सब्सिडी के साथ लगवाएं सोलर पैनल: 9897985509, 9068802851