प्रचार वाहन देगा वीमेन पावर लाइन-1090 की जानकारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में वीमेन हेल्पलाइन-1090 का प्रचार घूम-घूम पर एक वाहन करेगा, जो महिलाओं को वीमेन हेल्पलाइन-1090 के प्रति महिलाओं व बालिकाओं को जागरुक करेगा।
इस प्रचार वाहन को शनिवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। अभियान का उद्देश्य सेफ सिटी परियोजना के अंतर्गत मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सुरक्षा व वीमेन पावर लाइन 1090 के बारे में जानकारी देना है। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्र व यातायात प्रभारी आदि उपस्थित थे।
Siddharth Children Academy: Admission Open: 9568113347
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में