
मतदाता सूची का प्रकाशन
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): राज्य निर्वाचन आयोग, उ०प्र०, लखनऊ की अधिसूचना (संशोधन) दिनांक 18.11. 2025 के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण हेतु निर्गत संशोधित कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 23.12.2025 को आलेख्य के रूप में अनन्तिम मतदाता सूची एवं विलोपित मतदाताओं के Freezed S.V.N. का विवरण प्रकाशित कर दिया गया है। संख्या-1209/रा०नि०आ०-3/पं०नि०/26-25/2025
अनन्तिम मतदाता सूची आलेख्य प्रकाशन एवं विलोपित मतदाताओं के Freezed S.V.N. का विवरण दिनांक 24.12.2025 से 30.12.2025 तक निरीक्षण के लिये कार्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, कार्यालय सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकास खण्ड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय पर उपलब्ध रहेगी। दावे एवं आपत्तियां दिनांक 24.12.2025 से 30.12.2025 तक निम्न प्रपत्रों (जो भी उपयुक्त हो) पर प्रस्तुत कर सकते हैं।1. प्रपत्र 2 नाम सम्मिलित किये जाने लिये दावा/आवेदन-पत्र, 2. प्रपत्र-3 किसी प्रविष्टि के विवरण में संशोधन हेतु आवेदन-पत्र
- प्रपत्र 4 सम्मिलित नाम पर आपत्ति ।
- उल्लेखनीय है कि दावे एवं आपत्तियां के निस्तारण के उपरान्त पंचायत निर्वाचक नामावली का जनसामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन दिनांक 06.02.2026 को किया जायेगा।
“द रेमंड शॉप” से खरीदें शादी में “लेने-देने के जोड़े” के स्पेशल गिफ्ट बॉक्स: 9149331926

























