
गणतंत्र दिवस पर शिक्षा का जनसंवाद, सहभागिता से सशक्त समाज
हापुड सीमन (ehapurnews.com):77 वें गणतंत्र दिवस पर जनपद हापुड़ में विशेष शिक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत शिक्षा रथों के माध्यम से नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित किया गया। शिक्षक-विद्यार्थियों की सहभागिता से संचालित इस अभियान में शिक्षा को अधिकार और अवसर के रूप में प्रस्तुत किया गया। भ्रमण के दौरान आमजन को परिषदीय शिक्षा की उपलब्धियों, विद्यालयों में मिल रही निःशुल्क शैक्षिक सुविधाओं तथा बालक-बालिकाओं के सर्वांगीण विकास से जुड़ी जानकारियां साझा की गईं। बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शिक्षा को जनभागीदारी से जोड़ते हुए जागरूक, शिक्षित और आत्मनिर्भर प्रदेश के निर्माण की दिशा में निरंतर अग्रसर है।
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर समग्र शिक्षा की योजनाओं से जनसमुदाय को जागरूक करने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराते हुए विशेष जनजागरूकता अभियान चलाये। उक्त जनजागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु प्रत्येक विकास खण्ड से 10-10 छात्र-छात्राओं का 1-1 प्रचार-प्रसार दल बनाया जाये, जिसमें मिशन शक्ति की नोडल शिक्षिका, 02 मार्गदर्शक शिक्षक होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य जितेंद्र कुमार मलिक, उप डायट प्राचार्य ज्योति दीक्षित, बेसिक शिक्षा अधिकारी रीतू तोमर ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना किया। प्रत्येक दल द्वारा 01-01 घण्टे का 03 स्थानों (जैसे- जनपद के मुख्य चौराहे, विकास खण्ड कार्यालय, स्थानीय हाट बाजार, बड़ी ग्राम पंचायतें पर प्रदर्शन किया गये, इस प्रकार जनपद के 05 दलों (नगर क्षेत्र सहित) द्वारा कुल 15 स्थानों पर प्रदर्शन किया गया। जिसमें हापुड़ में टीम का नेतृत्व राज्य पुरस्कार सम्मानित शिक्षिका भावना शर्मा, सत्येंद्र, अनिता, माधुरी ने बच्चों टीम के साथ तहसील चौराहा मोदीनगर रोड गोयना, रघुनाथपुर ग्राम पंचायत में जनसमुदाय को जागरूक किया बच्चों को प्रमाण पत्र ट्राफी दिये गये। नगर क्षेत्र में टीम का नेतृत्व मीनाक्षी, सविता, मधु, मीनू, सतीश कुमार ने किया। सिंभावली में टीम का नेतृत्व सुधा, राहुल, कविता, ललित कुमार, मौ० आबिद। गढ़ में टीम का नेतृत्व संतोष कुमारी, लोकेश, बिन्दु ने किया। धौलाना में टीम का नेतृत्व सुमनलता, अनिता, मोनिका सिंघल, राजबहादुर, पंकज कुमार ने किया। नगर खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार, देशराज वत्स, योगेश गुप्ता, सर्वेश कुमार, जिला समन्यवक बालिका शिक्षा पूजा व अमित शर्मा तथा जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा की देखरेख में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कारपेंटर के कमीशन से पाए छुटकारा, होम बॉस हार्डवेयर से खरीदें दरवाजे की कुंडी: 9568911464
























