
पशुओं के अवशेष मिलने पर हंगामा, हाईवे पर अवशेष रखकर किया प्रदर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव अठसैनी नहर के पास पशुओं के अवशेष मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता दिल्ली लखनऊ हाईवे पर धरने पर बैठ गए और जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। मौके पर क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह, गढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाया। साथ ही मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मामला शनिवार का है जब क्षेत्र वासियों की नजर अठसैनी नहर के किनारे पड़े पशुओं के अवशेषों पर पड़ी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। जैसे ही मामले की सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिली तो वह एकत्र हुए और उन्होंने हाईवे पर सड़क पर खाल बिछाकर जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाया और मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
हेल्थ इंश्योरेंस पर वाहनों के इंश्योरेंस हेतु संपर्क करें: 9756129288 || उत्कृष्ट विहान ||
























