समस्याओं से निजात न मिलने पर भड़के किसानों का प्रदर्शन
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन टिकैत की अगुवाई में सोमवार को किसानों ने हापुड़ कलैक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी किसानों की समस्याओँ का हल न होने से खफा थे। किसानों ने मांगों के समर्थन में जनपद भर से ट्रैक्टरों व कारों से कलैक्ट्रेट की ओर कूच किया। बड़ी संख्य़ा में किसानों से सवार ट्रैक्टरों के सड़कों पर आ जाने से कई बार यातायात भी प्रभावित हो गया। किसानों ने कलैक्ट्रेट पर हुक्का भी गुड़गुड़ाया औऱ जमकर नारेबाजी की। किसानों को कलैक्ट्रेट पर खिचड़ी भी बांटी गई।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशलपाल आर्य ने बताया कि किसानों को गन्ने का भुगतान न होना, आवारा मवेशियों से छुटकारा न मिलना। किसानों द्वारा बिजली के बिल जमा करने के बाबजूद दोबारा बिल भेजकर किसानों का शोषण व उत्पीड़न करना आदि ऐसी समस्याएं है, जिनसे निजात पाने के लिए किसान अफसरों के दरवाजे पर भटकता रहा, परंतु अब किसान के धैर्य का बांध टूट चुका है। यदि किसानों की समस्याओं को हल नहीं किया गया तो किसान बडे पैमाने पर आंदोलन चलाएगा और कलैक्ट्रेट पर तम्बू गाड़ देगा। कलैक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन में किसान नेता रामपाल सिंह, नाह्रर सिंह, निरंकार सिंह, गंगा सिंह, सुभाष चंद त्यागी, राजवीर सिंह सहित अनेक किसान शामिल हुए।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055