हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी याद दिलाने के लिए लोगों को ही अब अलग-अलग रास्ते अपने पड़ रहे हैं। यदि सरकारी कर्मचारी और अधिकारी अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाएं तो लोगों को परेशानी ना हो। ताजा मामला हापुड़ की गढ़ रोड से सामने आया है जहां श्री राम मंदिर के बराबर में एलएन रोड की क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण के लिए स्थानीय लोगों को सड़क पर जाम लगाना पड़ा। गुरुवार की सुबह बल्लीयां लेकर लोग एकत्र हुए और सड़क पर जाम लगा दिया। साथ ही सरकारी अधिकारियों के खिलाफ भी नारेबाजी की। इससे पहले स्थानीय लोगों ने एलएन रोड पर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया।
आपको बता दें कि एलएन रोड पर वाहनों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन श्री राम मंदिर के बराबर वाली गली की पुलिया क्षतिग्रस्त है जो पिछले कई दिनों से टूटी हुई है। ऐसे में एक बार तो यहां माल से लदा ट्रक भी हादसे का शिकार हो चुका है। व्यापारियों तथा स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। ऐसे में नाराज स्थानीय लोगों व व्यापारियों ने गुरुवार की सुबह करीब 7:15 बजे पहले तो एलएन रोड पर बल्लीयां लगा दी और उसके बाद वह गढ़ रोड पर उतर आए जहां उन्होंने रास्ता जाम कर दिया।