VIDEO: दिल्ली सीएम के आवास पर हंगामे के विरोध में प्रदर्शन

0
138






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर भाजपाइयों द्वारा किए गए हंगामे के विरोध में गुरुवार को हापुड़ में नगर पालिका परिषद में धरनास्थल पर आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना देकर विरोध व्यक्त किया और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी दोषी भाजपाइयों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे।

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष डा. नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने हंगामा काटा और सीसीटीव कैमरों और सुरक्षा अवरोधकों को तोड़ दिया। आम आदमी पार्टी हाई कमान के निर्देश पर गुरुवार को हापुड़ में धरना दिया गया है। उनकी मुख्य मांग है कि दोषी भाजपाइयों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अरुण शर्मा, देवेंद्र तोमर, जयदेव, यतन चौधरी, इमरान खान, शकील, मंयक सौलंकी, टीकाराम आदि धऱना स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर हुए हंगामे का विरोध कर धरना दिया और प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here