हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):भीम आर्मी ने मंगलवार को हापुड़ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और प्रधानाचार्या पर गांव सिवाया की छात्रा और उसके पिता के साथ अभद्रता का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानाचार्य के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और इस संबंध में ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा। राम किशोर सिंह का कहना है कि उनकी बेटी गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती है जहां प्रधानाचार्या आए दिन किसी न किसी बात को लेकर उसे लगातार परेशान करती है जिसके विरोध में उन्होंने प्रदर्शन कर मामले में कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह, ललित राज, उमेश कुमार, नवीन गौतम, बाबूराम, अयान सागर आदि उपस्थित रहे।