चीनी राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन, फूंका पुतला

0
317









हापुड़: चीन की कायरतापूर्ण हरकतों के विरुद्ध हापुड़ में लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को भी चाइना की हरकत के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखने को मिला। यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के पदाधिकारी ने चाइना के खिलाफ हल्ला बोलते हुए यहां हापुड़ के मेरठ तिराहा पर एकत्र होकर और हाथों में इश्तहार लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चीन को कड़ा सबक सीखाने तथा चीनी वस्तुओं की होली जलाकर उसका बहिष्कार करने की मांग भी की।

फ्रंट के प्रभारी सतीश त्यागी, संजय अग्रवाल, निशान्त शर्मा, संजीव नवादा आदि मेरठ तिराहा पर एकत्र हुए और चीन के प्रति अपने आक्रोश को व्यक्ति किया। उन्होंने चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका।

90% लोन के साथ घर खरीदना हुआ आसान, अभी संपर्क करें: 9911028188, 7827406652:






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here