विद्युत तारों को ऊंचा करने की प्रक्रिया शुरु
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ क्षेत्र में कांवड़ यात्रा पर सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत विभाग ने एच० टी० / एल०टी० लाइनों को ऊंचा करना, लाइनों की गार्डिंग तथा विद्युत पोलों पर पिन्नी बांधने के कार्य पर प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।
यह प्रक्रिया हापुड़ क्षेत्र, पिलखुवा क्षेत्र, गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अन्तर्गत शुरु की गई है। बता दे कि विद्युत लाइनों के नीचा होने तथा नंगे विद्युत पोलों से हादसे का खतरा बना रहता है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
