दिव्यांगजनों ने उठाई समस्याएं

0
161






हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): दिव्यांगजन कल्याण सेवा समिति हापुड की रविवार को एक बैठक नगर पालिका परिसर में हुई।बैठक में दिव्यांगजन बोर्ड के मनोनीत सदस्य भागीरथ शर्मा का दिव्यांगजनों ने मालाओं से स्वागत किया। बैठक में दिव्यांगजनो द्वारा रोजगार, आय प्रमाण पत्र रद्द हो, सरकारी कर्मचारियों द्वारा अपमानित बंद हो, प्रत्येक जिले में दिव्यांगजन स्कूल बनाए जाएं तथा जो बने हुए हैं उन्हें ठीक कराए जाए, दिव्यांग विद्यालय का निर्माण एवं विस्तार, आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग राशन कार्ड (अंत्योदय कार्ड), दिव्यांग व उसके बच्चों सहित मुक्त शिक्षा, मुक्त आवास योजना, दिव्यांग बैंकलॉन्ग भर्ती, दिव्यांग 4% से बढ़ाकर ज्यादा किया जाएं तथा साथ ही प्रत्येक दिव्यांगता कैटेगरी का पूर्णतया ध्यान रखा जाएं, हर विभाग में दिव्यांग भर्ती आरक्षण लागू हो, हर विभाग में अनावश्यक दस्तावेज रद्द हो, हर विभाग/काम में UDI कार्ड को सामान्य माना जाएं और दिव्यांग उपकरण समय समय पर प्रदान किए जाएं आदि मांग उठाई गयी।बोर्ड के मनोनीत सदस्य भागीरथ शर्मा ने आश्वासन दिया कि बैठक में उठाए गए मुद्दों को लखनऊ बोर्ड की बैठक में उठाएंगे। इतना ही नहीं उन सभी मुद्दों को पूरा कराने में वह अपनी अहम भूमिका भी अदा करेंगे।
इस दौरान राजीव अग्रवाल, अमजद खान, मुनेंद्र कुमार, राकेश वर्मा, राहुल कुमार, कपिल शर्मा, शादाब खान, अरविंद कुमार, मुकेश कुमार, पंकज कुमार, नीरज कुमार, रविंद्र, चौधरी थानसिंह, कंचन रानी, मीनू, प्रिया, वकील सैफी आदि लोग मौजूद रहे।

HERO: आधार कार्ड लाएं बाइक घर ले जाएं OFFER: 9289923209*




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here