हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने किसान से जुड़ी चार प्रमुख मांगो को लेकर बृजघाट से गंगा जल लेकर एक रैली निकाली।
- MSP की मांग तुरन्त पूरी हो
- गन्ना मूल्य भुगतान तुरंत हो
- 60 वर्ष के हो चुके किसानों को आजीवन पेंशन मिलनी शुरू हो
- किसान सम्मान निधि 6000 से बढ़ाकर 24000 सालाना दी जाए .
बृजघाट गढ़मुक्तेश्वर से मां गंगा से पवित्र जल लेकर पैदल यात्रा शुरू की। गाड़ियों के काफिले के साथ बाबूगढ़ छावनी क्षेत्र स्थित ग्राम छपकोली में श्यामेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया और प्रार्थना की कि सरकार किसान हित में कदम उठाए। किसान पूरी तरह कर्जदार हो गया है। इस दौरान हापुड़ के जिला अध्यक्ष सुधीर चौधरी, अरुण गौड़, विनय सागर शशांक गुप्ता, मुनेश यादव, अंकित कंसल दविंदर यादव, शौंकी चौधरी के साथ संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।