हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के समस्त थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां पर फरियादियों की समस्याएं सुनी गई। इस दौरान गुणवत्तापूर्ण समस्या का निपटारा करने के निर्देश अधिकारियों ने दिए। हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र ने एडीएम के साथ हापुड़ के देहात थाने में फरियादियों की फरियाद सुनी। इस दौरान उनके साथ हापुड़ क्षेत्राधिकार अशोक कुमार सिसोदिया व अन्य पुलिसकर्मी अधिकारी उपस्थित रहे। वही थाना सिंभावली में नायब तहसीलदार गढ़ श्वेता छापड़िया ने थाना सिंभावली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे के साथ आने वाले फरियादियों की फरियाद सुनी। कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण कर दिया गया जबकि शेष समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
वहीं बाबूगढ़ थाने में समाधान दिवस के दौरान नायब तहसीलदार प्रताप सिंह, बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक शीलेश कुमार के साथ आने वाले फरियादियों की फरियाद सुन कर शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। कुछ का मौके पर निस्तारण भी किया गया। इसी के साथ अन्य थानों में भी फरियादियों की फरियाद थाना समाधान दिवस में सुनी गई।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763