हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के विभिन्न थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द निस्तारण के आदेश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने समाधान दिवस पर हापुड़ देहात थाने में समस्याएं सुनी और लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का निपटारा जल्द होगा। एसपी ने अधिकारियों को मामले में कार्रवाई कर जल्द समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। वहीं हापुड़ कोतवाली में उपजिलाधिकारी दिग्विजय सिंह, क्षेत्राधिकारी अशोक सिसोदिया ने फरियादियों की फरियाद सुनी। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक शिकायतें आई जिनमें से अधिकांश मामले भूमि विवाद से जुड़े थे। वहीं बाबूगढ़ थाने में बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने तहसीलदार के साथ फरियादियों की समस्याओं को सुना और जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह व गढ़ एसडीएम प्रहलाद सिंह ने गढ़ कोतवाली में फरियादियों की फरियाद सुनी और संबंधित को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिनव सिंह पुंडीर भी उपस्थित रहे।
कक्षा 8 तक के छात्रों का 13 जनवरी तक अवकाश घोषित
🔊 Listen to this हापुड़ सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऋतु तोमर ने कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जनपद हापुड़ में संचालित समस्त बोर्ड के…
Read more
























