
पूर्व सैनिकों को पेंशन से जुड़े दस्तावेजों में आ रही समस्याओं को किया दूर
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के ईवीएस बाबूगढ़ में एक कैंप का आयोजन किया गया जहां पूर्व सैनिकों की पेंशन में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए मेरठ से टीम आई और उसने सभी समस्याओं का निस्तारण किया। आपको बता दें कि पहले पूर्व सैनिकों की पेंशन बैंक में आती थी लेकिन अब स्पर्श के माध्यम से पेंशन दी जाती है।
मंगलवार को ईवीएस बाबूगढ़ में स्पर्श मेले का आयोजन किया गया जहां मेरठ से आई टीम ने सभी की समस्याओं को सुन कागजातों में आ रही त्रुटियों को ठीक किया और सभी जानकारियां हासिल की। इस दौरान कैप्टेन राजेश चौधरी, हवलदार सहिद अली, हवलदार ओमवीर सिंह, सूबेदार शिवकरण सिंह, सूबेदार हरेंद्र सिंह आदि कैंप में मौजूद रहे।
हापुड़: 99 स्टोर हापुड़ सदर बाज़ार से बड़े साइज का मैट मात्र 99/- में खरीदें: 8191820867




























