हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की इन्द्रलोक कॉलोनी में स्थित तेजस चैस अकादमी में पढने वाले छात्र प्रियांशु शर्मा का सम्मान विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की टीम द्वारा किया गया। प्रियांशु शर्मा ने BIT – तरंग २०२२ इंटर स्कूल चेस टूर्नामेंट (मेरठ) में अंडर – 11 कैटेगरी में द्वितीय स्थान प्राप्त कर हापुड़ का नाम रोशन किया। ऐसे में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने तेजस चैस अकादमी के कोच S.N.A आकाश शर्मा के साथ प्रियांशु शर्मा का सम्मान किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुधीर चोटी, जिला संगठन मंत्री लाखन पोसवाल, जिला सह-मंत्री योगेश गोयल, नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, नगर मंत्री अर्चीत सिंघल, नगर सह-मंत्री विशाल शर्मा तथा बजरंग दल नगर संयोजक अभय, नगर सह संयोजक ध्रुव कंसल व अन्य सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पटका पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर गुरू शिष्य का सम्मान किया।
गंजापन व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर