प्रिंट मीडिया सदैव ही उपयोगी और प्रासंगिक रहेगा

0
133








प्रिंट मीडिया सदैव ही उपयोगी और प्रासंगिक रहेगा

हापुड,वि.(ehapurnews.com): नोएडा सेक्टर 78 स्थित अर्बन कासा सोसायटी के क्लब हाउस में कोलकाता से प्रकाशित होने वाली भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय से पुरस्कृत मासिक पत्रिका ‘साहित्य त्रिवेणी’ के दिल्ली एनसीआर विशेषांक का लोकार्पण कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया। गत 40 वर्षों से साहित्य की सेवा में संलग्न; हिन्दी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत और भोजपुरी भाषा में कविताएँ लिखने वाली देश की प्रख्यात साहित्यकार कवयित्री और शायरा हापुड़ के आर्य कन्या पीजी कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रोफेसर डॉ. सरोजिनी ‘तनहा’ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय साहित्यकार श्रीमती शारदा मिश्रा ने की। डॉ. सरोजिनी ‘तनहा’ ने कहा कि आजकल इंटरनेट के युग में जहाँ लोग इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की ओर आकर्षित हो रहे हैं वहीं साहित्य त्रिवेणी पत्रिका अपनी पूरी गरिमा के साथ प्रिंट मीडिया से सदैव ही लेखकों और पाठकों को आपस में जोड़े रखने में सफल रही है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समय के साथ कितना भी एडवांस हो जाए किंतु प्रिंट मीडिया की उपयोगिता और प्रासंगिकता सदैव बनी रहेगी। बताते चलें कि 264 पृष्ठ के इस विशेषांक में दिल्ली सहित हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के एनसीआर में सम्मिलित जिलों के 126 साहित्यकारों की कविताएँ, ग़ज़लें, लघु कथाएँ, भ्रमण वृत्तांत तथा अन्य साहित्यिक रचनाएँ उपलब्ध हैं। लोकार्पण के दौरान डॉ. सरोजिनी ‘तनहा’ को सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया गया तथा विशेषांक में सहभागिता करने वाले सभी रचनाकारों को प्रशस्ति पत्र मोतियों की माला अंग वस्त्र के साथ विशेषांक की प्रति देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर साहित्य जगत से जुड़े देश के प्रमुख और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here