हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस में चल रहा प्रशिक्षु चिकित्सकों का धरना सोमवार की देर शाम समाप्त हो गया। कॉलेज ने प्रशिक्षु चिकित्सकों की मांग को मानते हुए प्रधानाचार्य को पद से हटा दिया। इसके बाद प्रदर्शन कर रहे सभी प्रशिक्षु चिकित्सकों में खुशी की लहर है।
पिछले तीन दिनों से सरस्वती इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस पिलखुवा में डॉक्टर सौरव गोयल पर प्रशिक्षु चिकित्सकों द्वारा कई आरोप लगा धरना प्रदर्शन चल रहा था। वहीं चेन्नई स्थित मुख्य संस्थान के अधिकारी वीर मणि ने प्रशिक्षु चिकित्सकों से मुलाकात की। इसके बाद प्रधानाचार्य डॉक्टर सौरभ गोयल को सभी पदों से हटा दिया गया। अब धरना समाप्त हो गया है। मांग पूरी होने पर प्रशिक्षु चिकित्सकों में खुशी की लहर है।
महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011