Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़प्रधान मंत्री ने किया भटियाना व सपनावत गांव की सड़कों का वर्चुअल...

प्रधान मंत्री ने किया भटियाना व सपनावत गांव की सड़कों का वर्चुअल लोकार्पण








प्रधान मंत्री ने किया भटियाना व सपनावत गांव की सड़कों का वर्चुअल लोकार्पण
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हापुड विधानसभा क्षेत्र हापुड़ के गांव भटियाना में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 11.220 करोड़ की स्वीकृति निर्मित 10.690 कि.मी.लम्बी मेरठ बदायूं मार्ग से भटियाना सपनावत ग्रामीण मार्ग का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल के माध्यम से लोकार्पण किया।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विजयपाल आढती ने नारियल तोड़ा।विधायक विजयपाल ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं को गिनाया और कहा कि सूबे की डबल इंजन की सरकार गांवो के विकास के लिए संकल्प बध्द है।इस अवसर पर दिनेश त्यागी, राजीव अग्रवाल, अमित सिवाल,अमित चौधरी,सरवन तोमर, प्रेमपाल प्रधान, के.पी. राणा,प्रधान पति सुधीर, सचिन त्यागी,अमित सिसोदिया,सुरेंद्र ठेकेदार आदि उपस्थित थे।

72 घंटों में कराएं दातों का इम्प्लांट, बिना चीरा लगाए: 7668219093



RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!