बासमती चावल के दाम 20 प्रतिशत टूटे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धान की बेहतर फसल होने की खबरों के बाद गत एक माह में बढ़िया बासमती चावल के दाम 20 प्रतिशत तक टूट गए।
हापुड़ मंडी में एक माह पहले तक जो बासमती चावल थोक में 100 रुपए प्रति किलो बिक रहा था, अब उसके भाव टूट कर 70-80 रुपए प्रति किलो रह गए है। हापुड़ में बढ़िया बासमती चावल हरियाणा की मंडियों से ट्रकों द्वारा मंगाया जाता है। हापुड़ मंडी से चावल खुदरा व्यापारी तथा आस-पास का व्यापारी ले जाता है, जो ग्राहकों तक पहुंचता है। खुदरा व्यापारी आज भी बढ़िया बासमती 120 रुपए प्रति किलो बेच रहा है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500