हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अखिल भारतीय गालव त्यागी ब्राह्मण महासभा द्वारा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हापुड़ श्रवण कुमार को भगवान परशुराम का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सुधीर त्यागी ,विजय कुमार त्यागी, मुकेश कुमार त्यागी , निखिल त्यागी (अहाते वाले), हेमंत त्यागी, महाशंकर प्रसाद शास्त्री, कपिल त्यागी ,शांतनु त्यागी , मोहित त्यागी पंकज चौधरी, कपिल सिरोही आदि व्यक्ति सम्मिलित रहे।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में