हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : अब हापुड़ में आप बच्चों को बचपन से ही स्कूली शिक्षा के साथ-साथ सरकारी नौकरी की तैयारी भी करा सकते हैं। हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी में गांव सिरौली के पास स्थित विकास ग्लोबल स्कूल बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बचपन से ही उन्हें सरकारी नौकरी पाने के लिए ट्रैनड करता है। छात्रों का मानसिक विकास उसी अनुरुप किया जाता है जिससे उन्हें सरकारी नौकरी पाने में कोई बाधा न आए। अभी संपर्क करें: 8710828384, 8710848586
सरकारी नौकरी दिलाना लक्ष्य:
विकास ग्लोबल स्कूल कक्षा एक से कक्षा एक से कक्षा सातवीं तक के छात्रों सैनिक व मिलिट्री स्कूल की ट्रैनिंग देता है। इस ट्रेनिंग से छात्र की नीव को बचपन से मजबूत किया जाता है। आठवीं से 12वीं तक के छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ एनडीए की तैयारी कराई जाती है।
बिना बैग के होती है पढ़ाई:
इस स्कूल की विशेष बात यह है कि यहां छात्रों को इस तरह शिक्षित किया जाता है कि उनपर जरा भी दवाब न आए। छात्र पर बोझ न आए इसके लिए यहां वह बिना बैग के स्कूल जाते हैं और शिक्षा ग्रहण करते हैं। यदि आप भी अपने बच्चे को सरकारी नौकरी की तैयारी कराने की सोच रहे हैं तो अभी संपर्क करें: 8710828384, 8710848586
पता: एन एच- 9, बाईपास, बाबूगढ़ छावनी, निकट ग्राम सिमरौली (हापुड़)- 245101
विशेषताएं:
यह स्कूल हापुड़ का पहला डे बोर्डिंग स्कूल है जहां बैग रहित पढ़ाई कराई जाती है।
स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ सैनिक स्कूल मिलिट्री स्कूल, नवेदय विद्यालय, एनडीए आदि की कोचिंग।
ऐसा स्कूल आसपास के क्षेत्रों में नहीं है।