Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में करीब 40 साल पहले डाली गई सीवर लाइन जगह-जगह से चौक हो गई है। ऐसे में अब 40 साल पुरानी सिवर लाइन को 150 करोड़ रुपए की लागत से बदलने की तैयारी है। जगह-जगह से सिवर लाइन चौक होने की वजह से सड़क पर गंदगी का अम्बार लगा रहता है। इस संबंध में जल निगम नगरीय के अधिकारियों ने शासन से पत्राचार किया है। चार चरणों में यह काम पूरा होगा।
हापुड़ नगर पालिका परिषद द्वारा भवन स्वामियों से जल, ग्रह और सीवर कर वसूला जा रहा है लेकिन सिवर लाइन चौक पड़ी हुई है। ऐसे में लोग रोजाना शिकायत लेकर नगर पालिका पहुंच रहे हैं। नगर पालिका के अधिकारी भी सीवर टैंकों की सफाई करा देते हैं लेकिन वर्तमान में पूरे शहर की सिवर लाइन चौक हो गई है जिसकी वजह से सड़कों पर गंदा पानी बहता रहता है। पेयजल भी सीवर लाइन की वजह से प्रभावित होता है जिसके कारण इसे बदलने की तैयारी की जा रही है। विभाग द्वारा शासन को भेजी गई डीपीआर को हरी झंडी मिल गई है जिसका टेंडर इसी महीने निकाला जाएगा।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601