हापुड़ में 110 करोड़ की लागत से 253 किमो लम्बी पेयजल पाइपलाइन बिछाने की तैयारी

0
138









हापुड़ में 110 करोड़ की लागत से 253 किमो लम्बी पेयजल पाइपलाइन बिछाने की तैयारी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में 253 किलोमीटर पेयजल पाइपलाइन बिछाने की तैयारी है। 110 करोड़ की लागत से पेयजल पाइपलाइन बिछाई जाएगी। हापुड़ में पुनर्गठन अमृत योजना 2.0 को शासन से मंजूरी मिल गई है। इसके तहत नलकूप और ओवरहेड टैंक भी बनेंगे। वहीं पॉश इलाकों में पुरानी पाइपलाइन के स्थान पर नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। लोगों तक जल पहुंचे ऐसे में योजना के तहत ओवरहेड टैंक की ऊंचाई भी बढ़ाई जाएगी और बूस्टर पंप लगाए जाएंगे।

बूस्टर पंप की मदद से शहर में चार मंजिला भवनों तक बिना किसी समरसेबल के पानी पहुंचेगा। पहले और दूसरे चरण में रफीक नगर और दिल्ली रोड के कुछ इलाकों में 37 करोड़ से कार्य हो चुका है। अब निम्न मोहल्ले में काम होगा:

निवाजीपुरा, आवास विकास कॉलोनी, सोटावली, रघुवीरगंज, गंगापुरा, जवाहर गंज, आर्य नगर, गीता कालोनी, राधिका बिहार, विवेक बिहार, कलक्टर गंज, श्रीनग, रामगंज, सीता गंज, पंजाबी कालोनी, किशनगंज, भगवानपुरी, पन्नापुरी, कन्हैयापुरा, हरजसपुरा, कविनगर, असगरपुरा, मीनाक्षी रोड, शास्त्री नगर, नवज्योति कालोनी, मोरपुरा, शिवचरणपुरा, कासिम पुरा, न्यू शिवपुरी, त्यागी, नगर पक्का बाग, कविनगर, पन्नापुरी, प्रेमपुरा, इंद्रलोक, कृष्णा नगर, शास्त्री नगर, भगवती गंज, कोटला यूसुफ, गोपीपुरा, नूरबफान, नबी करीम, गांधी गंज, भीमनगर, भंडापट्टी।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here