
HPDA के 16 गांवों को जीडीए में शामिल करने की तैयारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के 16 गांवों को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण क्षेत्र में शामिल करने की तैयारी है। मेरठ मंडलायुक्त के निर्देश पर गठित समिति ने रिपोर्ट तैयार कर ली है। 27 अगस्त को प्रस्तावित बोर्ड बैठक में इसे प्रस्तुत किया जाएगा। निम्नलिखित गांव को शामिल करने का है प्रस्ताव:
मसूरी (गंगा कैनाल के पूर्व एवं पश्चिम का संपूर्ण क्षेत्र), नाहल, मोहउद्दीनपुर डबारसी, निडोरी, मसौता, शामली, अफसरशाहपुर, अतरौली, अव्वलपुर, जोया, कनकपुर, औरंगाबाद दतेड़ी, मुकिमपुर, ईशकनगर, नहाली, नंगौला अमिरपुर गांव को शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365



























