33 करोड़ से पेयजल के साथ सीवर लाइन बिछाने की तैयारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के 14 मोहल्लों में नई पेयजल लाइन के साथ सीवर लाइन बिछाने की तैयारी है। इसके लिए जल निगम के अधिकारियों ने 33 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार किया है। इन मोहल्लों में जगह-जगह चौक पड़ी पुरानी लाइनों को भी बदला जाएगा।
जल निगम नगरीय की अमृत योजना 2.0 के तहत करीब 77 किलोमीटर नई पेयजल पाइपलाइन डालने और कई जगह जर्जर हो चुकी पुरानी लाइनों को भी बदला जाएगा। इससे करीब 10,000 घरों को पानी का कनेक्शन मिलेगा। साथ ही ओवर हेडटैंक और नलकूप भी बनाए जाएंगे। 12 वार्डों के मोहल्लेवासियों को लाभ मिलेगा। शहर के वार्ड संख्या 6, 9, 12, 15, 18, 20, 21, 24, 26, 39, 40 में कार्य कराया जाएगा।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
