ब्रजघाट में विद्युत शवदाह गृह बनाने की तैयारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में शासन ने विद्युत शवदाह बनाने की घोषणा की थी। ब्रजघाट में हापुड़, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मोदीनगर, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब आदि स्थानों से लोग अंतिम संस्कार कराने के लिए आते हैं। ऐसे में यहां पर विद्युत शवदाह गृह बनाने की घोषणा हुई थी जिसके बाद नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर ने शवदाह गृह बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके लिए शमशान घाट के पास ही वन विभाग की भूमि को चिन्हित किया गया है। इस भूमि के बदले नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर वन विभाग को गांव आलमगीरपुर में स्थित खसरा संख्या-967 की 0.9315 हेकटेयर भूमि दी जानी तय की गई है। हालांकि भूमि पर फिलहाल वर्तमान में कब्जा हुआ है। कब्जा मुक्त करने के लिए गढ़ नगर पालिका ने एसडीएम को पत्र भेजा है। जल्द ही भूमि को कब्जा मुक्त कर लिया जाएगा। इसके बाद ब्रजघाट में विद्युत शवदाह गृह बनाने योजना को गति मिलेगी।
फ्लाइंग हेलीकॉप्टर समेत बच्चों के खिलौने व सामान खरीदें: 9719606011
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700