कांवड़ यात्रा की तैयारियाँ शुरू,बंद रहेंगी मीट की दुकानें

0
4422









हापुड़ सू0वि0(ehapurnews.com): जिलाधिकारी मेधा रूपम व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर शिवरात्रि पर्व को शान्ति पूर्वक बनाये जाने हेतु जनपद स्तरीय सभी अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ कावंड़ मेले की तैयारियों को लेकर बैठक कर रहे थें। जिलाधिकारी ने कावंड़ की तैयारियों हेतु सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, पुलिस क्षेत्राधिकारी , उपजिलाधिकारियों को दिशा निर्देश दें रहे थें। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि के पर्व पर प्रत्येक दशा में सफाई, पानी व विद्युत की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायें। मार्गो को दुरूस्तीकरण करानें हेतु नगर पालिका व एन0एच0आई0 के अधिकारियों से कहा कि सड़कों पर पेंचवर्क व गडडों को समय से भर दिया जाय। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्थानों को चिन्हित कर एम्बुलेंस, दवाईयां व चिकित्सकों की व्यवस्था पूर्ण कर लें। मेडिकल कैम्प को उचित स्थानों पर लगया जाये। रेलवे स्टेशन पर भी मेडिकल कैंप होना चाहिए।उपजिलाधिकारीगण कावंड़ पर लगने शिविर की जांच कर तथा यह भी सुनिश्चित कर ले वहां पर सी0सी0टी0वी0, पेयजल , साफ-सफाई व अन्य आवश्यक जरूरी वस्तुओं की समुचित व्यवस्था होनी चाहिये। अवैध कटो को बन्द कर दिया जाये तथा दुर्घटना संबंधी क्षेत्र को चिन्हित कर वहां पर यातायात स्पीड़ की गति को धीमी करने हेतु अस्थाई ब्रेकर लगवाये जाये। जिलाधिकारी ने रेवले के अधिकारियों से कहा कि रेवलें विभाग रेल की छतो पर यात्रा करने वाले कावंडियो को रोके किसी को भी रेल की छत पर यात्रा न करने दिया जाये उसके लिये अधिक से अधिक सुरक्षा का इन्तजाम समय से कराना सुनिश्चित करें। रेलवे द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से भी लोगों को रेल की छत पर ना बैठने की हिदायत देते रहें। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित करते हुए कहा कि पानी, सफाई व आवारा पशुओ की व्यवस्था को दुरस्त रखें। मन्दिरों की सफाई व्यवस्था हेतु सफाई कर्मीयों की डयूटी लगायी जाये। आवरा पशुओं को प्रतिबन्धित करनें हेतु मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा टीम गठित की जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर को निर्देशित किया कि ब्रजघाट पर पेयजल, साफ-सफाई तथा विद्युत की पूरी तैयारी कर ली जाये। विद्युत न होने पर जनरेटर की व्यवस्था हों। जिलाधिकारी सिंचाई विभाग के अधिकारी को गंगा के जल स्तर व गहराई की सूचना समय समय पर लाउडस्पीकर के माध्यम से श्रद्धालुओं को मिलती रहे। खोए पाए केंद्र की व्यवस्था होनी चाहिए । उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों में गंगाजल का प्रबंध होना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि रास्तो में लगने वाले सभी शिवरों में सूचना दी जाये कि उनमें सी0सी0टी0वी0 जरूर लगे हो वहां पर शौचालय व चैन्जिंग रूम की प्रोपर व्यवस्था होनी चाहियें। पुलिस अधीक्षक नें कहा कि विद्युत व पानी की सप्लाई सुचारू रूप से देहात व नगरीय क्षेत्र में निर्वाह गति से रहें। उन्होंने कहा कि कोई भी अप्रिय घटना न घटे इसके लिये जनपद के सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र मे सर्तक रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अवैध कटो को बन्द करायें तथा दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र पर अस्थाई ब्रेकर बनाया जाये ताकि वाहनों की गति को धीमी किया जा सकें। पुलिस अधिकारी भ्रमण शील रहे पूर्व में ही सारी व्यवस्था कर ली जाये। उन्होंने कहा कि पुलिस क्षेत्राधिकारियों व उपजिलाधिकारी साथ में भ्रमण करें। शिवरात्रि के पर्व से पूर्व ही सभी व्यवस्था को पूर्ण कर लिया जायें। इसके लिये पहले से ही सड़को पर जनपदीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर लिया जाए। शिवरात्रि पर पर्याप्त मात्रा में दवाईया, एम्बुलेन्स व चिकित्सक को मन्दिरों के बाहर रखा जाये। जिससे कोई भी आपत्ति होने पर तुरन्त सुविधा उपलब्ध हो सकें। कांवड यात्रा के दौरान मीट की दुकानों पूर्णतः बन्द रखी जाये। उन्होंने एन0एच0आई0 के अधिकारी से कहा कि नैशनल हाईवें के कट बन्द करा दें। कावंड के दौरान नैशनल हाईवे वन-वे रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो सी0ओ0, ई0ओ0 व एस0डी0एम0 हमें तुरन्त अवगत करायें। ए0आर0एम0 रोड़वेज कांवड मेले को दृष्टिगत रखतें हुये अतिरिक्त बसों के संचालन की भी व्यवस्था को पूरा कर लें। कांवड मोर्गो पर स्थान चिन्हित कर सड़को पर सी0सी0टी0वी0 की भी व्यवस्था कर दी जाये। इस दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद के सभी थानों में पीस कमेटी की बैठके आयोजित की जाएं। जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन पर गुमशुदा केंद्र लाउडस्पीकर के साथ-साथ जरूरी आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था होनी चाहिए कांवड़ के दौरान रेलवे स्टेशन पर खाने-पीने के सभी स्टॉल खुले रहेंगे। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में लगने वाले शिविरों पर गैस की व्यवस्था नेम अनुसार कराना सुनिश्चित करेंगे बृजघाट गंगा किनारे बैरिकेडिंग की व्यवस्था के साथ-साथ मोटर वोटों में लाउडस्पीकर लगे होने चाहिए उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जर्जर पुलों व अतिक्रमण की समस्या समय रहते ही पूर्ण कर ली जाए । गोताखोर पुलिस व पीएसी की व्यवस्था होनी चाहिए मोबाइल शौचालय में स्विफ्ट वाइज ड्यूटी लगा कर सफाई व्यवस्था कराई जाए । उन्होंने अधिशासी अधिकारी गढ़मुक्तेश्वर को निर्देश दिए कांवड़ मेले के दौरान अनावश्यक वसूली ना हो इसका विशेष ध्यान रखें । पार्किंग, टोल इत्यादि पर वसूले जाने वाला टैक्स निर्धारित शुल्क से अधिक नहीं होना चाहिए। कावड़ यात्रा के दौरान रूट डायवर्जन को लेकर बसों व टेंपो चालकों के साथ समय से बैठक करना सुनिश्चित करें । उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में लगने वाले सभी शिविरों की जियो टैगिंग होनी चाहिए । जिलाधिकारी ने एचपीडीए के अधिकारी से कहा की स्ट्रीट लाइट, डिवाइडर व सड़कों की व्यवस्था समय रहते ही सही कर ली जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन, अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र, कलेक्ट्रेट प्रभारी विवेक यादव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व समस्त अधिशासी अधिकारी सहित जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here