हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): महाशिवरात्रि के पर्व को देखते हुए जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के गांव छपकोली में स्थित श्री श्यामेश्वर महादेव मंदिर में आस्था का जबरदस्त सैलाब उमड़ता है। सैलाब को देखते हुए मंदिर द्वारा श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था की गई है। साफ-सफाई के साथ-साथ मंदिर में सेवा समिति द्वारा श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था भी की गई है। सेवा भाव के साथ सेवा समिति, पुलिस-प्रशासन के सहयोग से लगातार कार्य कर रही है। आने वाले भक्तों ने भी मंदिर द्वारा की गई व्यवस्थाओं को सराहा।
आठ मार्च की रात्रि 9:58 से भगवान भोले का जलाभिषेक शुरू होगा जिसके लिए भक्त हरिद्वार व बृजघाट आदि क्षेत्रों से जल लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक करते हैं। श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुए मंदिर द्वारा तैयारियां की गई है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा।
VIBGYOR INTERNATIONAL SCHOOL: Admissions Open from Pre-Nur to XI: 9027474537