गढ़- गंगा मेले की तैयारियां शुरु
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर में गंग किनारे लगने वाले गढ़ गंगा मेले की तैयारियां जिला प्रशासन व पुलिस ने शुर कर दी है। ये मेला हर साल माह कार्तिक पूर्णिमा पर जिला पंचायत हापुड़ के तत्वावधान में लगाया जाता है।
हापुड़ के जिला कलैक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह ने जनपद के सभी विभागों के अफसरों के साथ एक बैठक की और कार्तिक गढ़-गंगा मेला की तैयारियों पर विचार विमर्श किया।
गढ़ गंगा मेला में करीब 25 लाख श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है, ये श्रद्धालु पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व पंजाब से पहुंचते है। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर दान करने तथा असहाय लोगों को भोजन कराने का विशेष महत्व है।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055