कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थल पर तैयारियां अधूरी, एसडीएम नाराज

0
312









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी में कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थल को लेकर अधूरी तैयारी को देख एसडीएम साक्षी शर्मा ने नाराजगी जाहिर की। एसडीएम साक्षी शर्मा और तहसीलदार रविवार को मेला स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए ठेकेदार को जल्द से जल्द मेले की तैयारी करने के लिए निर्देशित किया। लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। इस संबंध में नोटिस भी जारी किया गया है। एसडीएम साक्षी शर्मा जब निरीक्षण करने पहुंची तो देखा कि पथ प्रकाश व्यवस्था और पुल का निर्माण अधूरा है। इसके बाद उन्होंने चेतावनी देते हुए बताया कि तीन दिन बाद मेला शुरू हो जाएगा। अभी तक पद प्रकाश की व्यवस्था भी अधूरी है। ऐसे में उन्होंने नाराजगी जाहिर की है।

धुआं देने वाली गाड़ी, इलेक्ट्रिक कार व बाइक टॉय के लिए संपर्क करें: 9719 606011






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here