नूरपुर को ब्लॉक बनाने की तैयारी, यह गांव हो सकते हैं शामिल

0
2227







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत रत्न व देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जन्मस्थली गांव नूरपुर मंढेया को अलग विकासखंड यानी ब्लॉक क्षेत्र बनाने की तैयारी है। ऐसे में अधिकारियों ने प्रस्ताव तैयार किया है। 48 गांव और सात न्याय पंचायतों को मिलाकर ही नया ब्लॉक बनेगा जिसमें करीब डेढ़ लाख की आबादी होगी। ब्लॉक में निम्न गांव शामिल हो सकते हैं:-

भिम्यारी, भड़ंगपुर, गढ़ी, लुखराड़ा, बाबूगढ़, बछलौता, नली हुसैनपुर, काकोड़ी, भिकनपुर, अयादनगर, भटैल, झंडा, भमैड़ा, शेखपुर, छपकौली, दयानतपुर, बनखंडा, उदयपुर, अलीपुर, उपैड़ा, श्यामपुर जट्ट, बागड़पुर, सिमरौली, सिलाई, ततापुर, लालपुर, सीतादेई, कुराना, हरसिंहपुर आदि गांवों को शामिल किया जा सकता है।

Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here