फर्जी बैनामा कराने के मामले में ग्राम प्रधान पति पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव के प्रधान पति की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। आरोप है कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रधान पति ने सरकारी भूमि का बैनामा कर दिया। एसडीएम से मामले की शिकायत जब गांव वालों ने की तो उन्होंने मामले में जांच की। जांच में प्रधान पति आरोपी पाया गया जिसके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
एक गांव के सलमान ने पत्र में बताया कि सरकारी रिकॉर्ड में खसरा संख्या-923 जो कि कोल्हू की जमीन के नाम पर अंकित है। उसे प्रधान पति ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर कुछ दिन पहले बैनामा कराया। इसे लेकर सलमान ने एक महीने पहले तहसील प्रशासन को शिकायत की थी। एसडीएम साक्षी शर्मा का कहना कि शिकायत पर तहसीलदार द्वारा जांच की गई जिसके बाद भूमि सरकारी पाई गई और फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा तैयार करने के मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922