हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की पिलखुवा नगर पालिका परिषद ने 994 नवनिर्मित भवन स्वामियों को चिन्हित कर टैक्स जमा करने के निर्देश दिए हैं। शहर के रजनी विहार, मोहल्ला गढ़ी, पुरा, नई आबादी, सद्दिकपुरा, शैलेश फार्म आदि क्षेत्रों में नए भवन का सर्वे कर उन्हें नोटिस भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। टैक्स जमा होने से पालिका की आय में वृद्धि होगी और कर्जा मुक्त करने में सहयोग मिलेगा।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878