गालंद में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट हेतु भूमि पर कब्जे की तैयारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव गालंद में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के लिए भूमि पर कब्जे की सभी तैयारियां पुलिस, प्रशासन ने पूरी कर ली है। इस भूमि पर नगर निगम गाजियाबाद की ओर से वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाना है जिसका ठेका नीदरलैंड की कम्पनी जीसी इंटरनैशनल को दिया गया है।
बता दें कि गांव गालंद के ग्रामीण लम्बे अर्से वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का विरोध कर रहे है और आरोप है कि प्लांट से होने वाले प्रदुषण के कारण ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा। नीदरलैंड की कम्पनी को भूमि पर कब्जा दिलाने के लिए आरपीएफ की दो कम्पनी पुरुष, एक कम्पनी महिला, पीएसी की 6 कम्पनी, 4 एएसपी, 10 इंस्पेक्टर, 30 दरोगा, 15 हवलदार, 60 कांस्टेबल, 60 महिला सिपाहियों का दल हापुड़ पहुंच गया है। अब किसी भी गांव गालंद की 45 एकड़ भूमि पर कब्जा लेने की कार्रवाई किसी भी क्षण शुरु हो सकती है।