प्रेम गिरिमहाराज मुक्तेश्वर महादेव मंदिर गढ़मुक्तेश्वर के मुख्य मंहत नियुक्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर के प्राचीन मुक्तेश्वर महादेव मंदिर नक्का कुंआ के मुख्य महंत पद को लेकर चला आ रहा विवाद सोमवार की शाम को विधायक हरेंद्र तेवतिया व समाजसेवी चौधरी मदनपाल सिंह के अथक प्रयास से सहज ही सुलझ गया।
जूना अखाड़े के अध्यक्ष महंत प्रेम गिरि जी महराज को मंदिर का मुख्य महंत तथा मंदिर के प्रबंधन का आजीवन दायित्व महंत बारहा गिरि जी महाराज को सौंपा गया।
मंदिर के मुख्य महंत व प्रबंधन को लेकर मुख्य प्रबंधक महंत महेश गिरि जी महाराज के निधन के बाद दो गुटों के बीच विवाद चल रहा था, जो समाप्त हो गयाहै।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

