हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): जिला पंचायत राज हापुड़ नवनिर्वाचित प्रधानों को शासकीय कार्यों को सम्पादित कराने के उद्देश्य से प्रशिक्षण देगा। नवनिर्वाचित प्रधानों को इस प्रशिक्षण को देने का उद्देश्य यहीं है कि शासकीय कार्यों में किसी तरह की कोई बाधा उत्पन्न ना हो। इसके लिए प्रशासन विकास खंड स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। जिसका समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक है। जो कि विकास खंड सभागार में होगा। गढ़मुक्तेश्वर विकास खंड का प्रशिक्षण 14 जून, सिम्भावली विकास खंड का प्रशिक्षण 15 जून, हापुड़ विकास खंड का प्रशिक्षण 16 जून और धौलाना विकास खंड का प्रशिक्षण 17 जून को होगा। इस दौरान प्रधानों को डिजिटल हस्ताक्षर डोगल साथ ले जाना होगा। अधिक जानकारी ने लिए पढ़े।

किसी भी तरह की जांच और कोविड में होने वाले ब्लड टेस्ट घर बैठे कराएं, Healthians Labs 8755333320
