पीआरडी का स्थापना दिवस मनाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के जेएमएस कालेज में बुधवार को प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) का 76वां स्थापना दिवस मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि व विधायक विजयपाल आढ़ती ने पीआरडी जवानों के कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें पुरस्कृत किया।विधायक विजयपाल आढती ने परेड की सलामी ली तथा परेड में प्रथम टोली को शील्ड व द्वितीय, तृतीय टोली को मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया। परेड कमाण्डरों को मूमेंटो देकर पुरूस्कृत किया गया। परेड के साथ ही इस अवसर पर कार्यकम में खेलकूद प्रतियोगिता, रस्सा-कसी प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम कराये गये। खेलकूद में प्रथम टोली तथा रस्सा-कसी में द्वितीय टोली विजयी रही। उक्त कार्यक्रम विभाग के क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द.अधिकारी अंकित सहलोत, कु. रानू धारीवाल एवं श्रीमती प्रियंका चौधरी के द्वारा सकुशल सम्पन्न कराया गया।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर