रुपयों का तगादा करने पर मुर्गी दाना व्यापारी को पीटा, तीन भाइयों पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की बुलंदशहर रोड पर स्थित कस्तूरीबाई कोल्ड स्टोरेज के पास बकाया रुपयों का तगादा करने पर कुछ लोगों ने मुर्गी दाना व्यापारी को पीटा। व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने तीन सगे भाइयों समेत चार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
मोहल्ला कोटला मेवतियान निवासी आदिल बताया कि वह मुर्गी दाने का कारोबार करते हैं। वह लगभग तीन वर्षों से इमरान, अमजद, हाजी रफीक व समीर के साथ मुर्गी दाने का कारोबार कर रहे हैं। आरोपियों ने लगभग एक साल से माल के बकाया रुपए उन्हें नहीं दिए हैं। इस पर वह आरोपियों को लगातार तगादा कर रहे थे। बुधवार की दोपहर दो बजे वह आरोपियों के कस्तूरीबाई कोल्ड स्टोरेज के पास कार्यालय पर रुपयों का तगादा करने गए थे जिससे गुस्साए आरोपियों ने उन्हें जमकर पीटा और रुपए देने से साफ इनकार कर दिया। इतना ही नहीं इसके साथ जान से मारने व झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी भी दी। पीड़ित ने बताया कि व्यापारी की तहरीर पर तीन सगे भाइयों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
