हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : एक करोड़ रुपए की जीएसटी के आरोपी हापुड़ के बर्तन व्यापारी कृष्णा बर्तन भंडार ने विभाग के खाते में 25 लाख रुपए जमा करा दिए। जीएसटी टीम व्यापारी की बर्तन फर्म व गोदाम से बरामद कागजातों का विश्लेषण करने में जुटी है और यह कर चोरी अधिक भी हो सकती है।
बता दें कि माता मौहल्ला में कृष्णा बर्तन भंडार नाम से बर्तन के कारोबार का प्रतिष्ठान है और जरौठी रोड पर एक लम्बा-चौड़ा गोदाम हैं जिसमें बर्तनों का संग्रह किया जा रहा था।
वाणिज्य कर विभाग के जीएसटी टीम को एक इनपुट मिला था कि हापुड़ बर्तन कारोबारी के गोदाम में अवैध रुप से संग्रहित करोड़ों रुपए के बर्तन का स्टाक है। टीम ने छापा मारा तो व्यापारी की कारगुजारी का सारा भेद उजागर हो गया। यह छापा डिप्टी कमीश्नर रमेश कुमार बैस की अगुवाई में मारा गया। डिप्टी कमीश्नर ने बताया कि व्यापारी एक करोड़ रुपए की कर चोरी आरोपित की है जिसमें व्यापारी ने 25 लाख रुपए जमा करा दिए है। व्यापारी को माल के साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए बुलाया जाएगा। फिलहाल टीम जीएसटी जांच करने में जुटी है।
DIWALI OFFER: देसी शुद्ध घी मात्र 500 रु प्रति लीटर: 9068607739
