हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में सरकार का गड्ढामुक्त अभियान हड़ताल की भेंट चढ़ गया है। जिले के 70 पंजीकृत ठेकेदार हड़ताल पर हैं। विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने से गड्ढामुक्त अभियान की गति पर ब्रेक लग गए हैं। ऐसे में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता महेंद्र सिंह का कहना है कि ठेकेदारों की हड़ताल से जो कार्य प्रभावित हुए हैं। उन्हें जल्द ही शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है। ठेकेदारों से लगातार बातचीत की जा रही है।
आपको बता दें कि सड़कें गड्ढामुक्त न होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वाहनों की गति के साथ-साथ लोगों पर भी इसका असर पड़ रहा है। ऐसे में उन्होंने जल्द ही सड़कों को गड्ढामुक्त करने की मांग की है।