
पिलखुवा लूट में शामिल बदमाशों के पोस्टर जगह-जगह चस्पा, सुराग देने पर मिलेगा 50 हजार का इनाम
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर एक व्यापारी के मुनीम के साथ हुई लूट के मामले में हापुड़ पुलिस ने फरार आरोपियों पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने इस संबंध में पोस्टर भी जारी किया है। ऐसे में जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली समेत अन्य स्थानों पर भी फरार बदमाशों का पोस्टर चस्पा किया गया। हापुड़ कोतवाली के बाहर व आसपास के इलाकों के साथ-साथ अन्य थानों में भी पोस्टर चस्पा किया गया है। ज्ञात हो कि बदमाशों ने गौतम बुद्ध नगर के दादरी स्थित पुरानी अनाज मंडी निवासी गोपाल गोयल के मुनीम अजय पाल से सोमवार को 85 लाख रुपए से भरा नोटों से भरा बैग लूट लिया था और फरार हो गए थे। बाइक सवार बदमाशों का सीसीटीवी भी सामने आया है। आरोपी पुलिस गिरफ्तार से फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने अब बदमाशों का सुराग देने वालों को 50,000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
























