हापुड़ में बिक रहा है घटिया मसाला व सीरप

0
649









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के शहरी व ग्रामीण इलाकों में घटिया पान मसाले, गुटके व सीरप घड़ल्ले से बिक रहे हैं, जो कैंसर जैसी घातक बीमारियों को न्यौता दे रहे हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग इस ओर से मूक दर्शक बना है। घातक रसायनों से युक्त घटिया पान, मसाले विभिन्न नामों से आकर्षक पैकिंग में पक्काबाग क्षेत्र, चंडी रोड, पुराना बाजार, सर्राफा बाजार के थोक विक्रेताओं के ठिकानों पर सप्लायर्स पहुंचाते हैं और फिर इन ठिकानों से गली-मौहल्लों व ग्रामीण इलाकों के दुकानदार बिक्री हेतु ले जाते है। इन गुटकों व पान मसाला खाने वाले लोग बताते हैं कि इनके खाने से आवाज प्रभावित होती है। उल्टी व दस्त भी लगते है। पेट की बीमारियों को जन्म भी होता है।

Our Trending Story: सैकड़ों लाइलाज बीमारियों का इलाज एक ही छत के नीचे कैसे सम्भव है:

घटिया सीरप की बिक्री का ठिकाना हापुड़ का मेडिकल मार्किट बना है, जहां कई ठिकानों पर घटिया सीरप बेचा जाता है। इस प्रकार के सीरप को आयुर्वेद व अन्य विभाग से कोई मान्यता नहीं हैं। हैड़, अजवायन, आंवला के नाम पर रसायनों का मिश्रण बेचा जा रहा है, जो स्वास्थय में सुधार के स्थान पर बीमारी को जन्म देता है।

CCTV से रखें दुकान, घर, शोरुम पर नज़र, कॉल करें: 9012520053:





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here